जालंधर। पंजाब (Punjab) मंडी बोर्ड के पूर्व उप महाप्रबंधक और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता जगतार सिंह संघेड़ा (Jagtar Singh Sangheda) ने सोमवार को जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद संघेड़ा ने कहा कि वह जनता के लिए एक लोक सेवक के रूप में काम करेंगे। वह पंजाब में आम आदमी पार्टी की शुरूआत से ही इससे जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर जालंधर केन्द्रीय से विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) सहित भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। (वार्ता)
देश | पंजाब| नया इंडिया| Sanghera took chairman of Improvement Trust संघेड़ा ने इम्पव्रूवमेंट ट्रस्ट अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला