nayaindia NCSC Took Cognizance of Derogatory Remark Ram Rahim एनसीएससी ने राम रहीम की अपमानजनक टिप्पणी का लिया संज्ञान
सर्वजन पेंशन योजना
देश | पंजाब| नया इंडिया| NCSC Took Cognizance of Derogatory Remark Ram Rahim एनसीएससी ने राम रहीम की अपमानजनक टिप्पणी का लिया संज्ञान

एनसीएससी ने राम रहीम की अपमानजनक टिप्पणी का लिया संज्ञान

चंडीगढ़। रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) द्वारा गुरु रविदास (Guru Ravidas) और संत कबीर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के वायरल वीडियो (Viral Video) को संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने शनिवार को पंजाब सरकार को नोटिस (Notice) जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। जालंधर पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 295-ए के तहत गुरु रविदास और संत कबीर के एक सार्वजनिक संबोधन में कथित रूप से अनुचित भाषा का इस्तेमाल करने और उनके बारे में गलत बात करने के आरोप में जेल में बंद धर्मगुरु के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- http://कमलनाथ ने क्यों नहीं लागू किया पेसा अधिनियम: शिवराज

इस बीच, आयोग ने अपने अध्यक्ष विजय सांपला (Vijay Sampla) के आदेश पर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागीय आयुक्त (जालंधर संभाग), पुलिस उप महानिरीक्षक (जालंधर रेंज), उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मामले की जांच कर प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सांपला ने अधिकारियों को आगाह किया कि यदि निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग दीवानी अदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है और दिल्ली में आयोग के समक्ष उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति के लिए समन जारी कर सकता है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 17 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
काले कपड़ों में कांग्रेस का प्रदर्शन
काले कपड़ों में कांग्रेस का प्रदर्शन