nayaindia 9917 Drug Smugglers Arrested in Punjab पंजाब में छह महीने में 9,917 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
पंजाब

पंजाब में छह महीने में 9,917 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पिछले साल पांच जुलाई से अब तक 9,917 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 1,447 कार्टेल शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल (Sukhchain Singh Gill) ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। कुल 7,533 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गईं जिनमें से 852 वाणिज्यिक मात्रा से संबंधित एफआईआर हैं। गिल ने कहा कि पुलिस टीमों ने राज्य में छह महीने में 418.44 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। 

इसके अतिरिक्त, पंजाब पुलिस द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिससे हेरोइन की कुल प्रभावी बरामदगी 565.94 किलोग्राम हो गई। आईजीपी ने कहा कि हेरोइन के अलावा पुलिस ने 407 किलो अफीम, 407 किलो गांजा, 233 क्विंटल चूरा पोस्ता और 33.88 लाख टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन और फार्मा की शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने नशा तस्करों के कब्जे से 7.72 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें