चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में नई लग्जरी कार खरीदने पर जश्न के दौरान हवा में फायरिंग (Firing) करने के आरोप में बिल्डर के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पिस्टल से हवा में फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान शुभम राजपूत (Shubham Rajput) से हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह घटना खरड़ कस्बे में हुई, जहां शुभम ने बेंटले कार खरीदने के बाद जश्न में अपनी बंदूक लहराई और गोलियां चला दीं। जब वह फायरिंग कर रहे थे तो उनके पीछे खड़े लोग तालियां बजा रहे थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शुभम के पास हथियार का लाइसेंस था या नहीं और यह पिस्टल किसके नाम पर दर्ज है। (आईएएनएस)