इंडिया ख़बर

यूपी में देश के नामी ब्रांड के पान मसाला कारोबार देखने वालों के घर रेड

ByNI Desk,
Share
यूपी में देश के नामी ब्रांड के पान मसाला कारोबार देखने वालों के घर रेड
लखनऊ | Raid on Shikhar Pan Masala: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पहले कारोबारियों के ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी का दौर जारी है। अब कानपुर में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीम ने आज सोमवार को नामी कंपनी शिखर पान मसाला (Shikhar Pan Masala) का कारोबार संभालने वालों पर रेड डाली है। टीम ने कार्रवाई करते हुए अनिल अग्रवाल और पवन मित्तल के घर छापेमारी की है। डीजीजीआई की टीम ने इनके ट्रांसपोर्ट नगर ऑफिस में छापेमारी की कार्रवाई की है। ये भी पढ़ें:- Punjab : सीएम चन्नी ने कहा – कल मैं करवाऊंगा पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप… दोनों को अपने साथ ले गई टीम Raid on Shikhar Pan Masala: खबरों की माने शिखर पान मसाला कंपनी (Shikhar Pan Masala Company) का कोरोबार देख रहे अनिल अग्रवाल और पवन मित्तल को टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। आपको बता दें कि, इससे वाराणसी में पांडेयपुर स्थित गुटखा कारोबारी लक्ष्मीकांत पांडेय उर्फ पम्मी के ठिकानों पर सीजीएसटी की शुक्रवार को छापेमारी हुई थी। जिसके बाद से ही गुटखा कारोबारियों में खलबली मची हुई थी। ये भी पढ़ें:- बिहार में कोरोना ने सीएम नीतीश कुमार को भी किया संक्रमित, डॉक्टर्स की सलाह पर हुए क्वारंटीन Bihar police Reward आपको बता दें कि, यूपी में छापेमारी की कार्रवाई पिछले महीने से ही शुरू है। पहले यहां कानपुर और कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान 195 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकद राशि, 23 किलोग्राम सोना जब्त किया था। इसी के साथ कानपुर में पीयूष जैन के घर से 177.45 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे। ये भी पढ़ें:- चुनावों से पहले सोनू सूद के घर का एक सदस्य कांग्रेस में हुआ शामिल, नवजोत सिद्धु और सीएम चरणजीत चन्नी भी थे मौजूद
Published

और पढ़ें