इंडिया ख़बर

रेलवे ने दी बड़ी राहत! अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफाॅर्म टिकट, नहीं खर्च करने पड़ेंगे 50 रुपए

ByNI Desk,
Share
रेलवे ने दी बड़ी राहत! अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफाॅर्म टिकट, नहीं खर्च करने पड़ेंगे 50 रुपए
नई दिल्ली | Platform Ticket Price Reduce: सेंट्रल रेलवे (Central Railway)ने रेलयात्रियों के साथ ही उनके साथ आने वाले लोगों को भी बड़ी राहत दी है। रेलवे ने प्लेटफाॅर्म टिकट के दाम घटा दिए हैं। कोरोना महामारी की शुरूआत के बाद से ही रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट (Platform ticket price) के दाम 50 रुपये लिए जा रहे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद अब रेलवे ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए लोगों को राहत दी है और प्लेटफाॅर्म टिकट की कीमत घटा कर 10 रुपये कर दी गई है। आपको बता दें कि, कोरोना मामलों के कम होने के बाद बीते दिनों भारतीय रेलवे ने हाल ही में ट्रेनों में पका हुआ भोजन परोसने का फैसला किया है। ये भी पढ़ें:- UP में अब महापुरुषों की जयंती और शिवरात्रि पर नहीं बिकेगा मांस, बंद रहेंगे स्लॉटर हाउस, सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश ट्वीट कर दी जानकारी Platform Ticket Price Reduce: सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये के बजाय 10 रुपये में दिया जाएगा। यह बदलाव आज 25 नवंबर से लागू हो गया है। ये भी पढ़ें:- कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार को चार महीने के लिए मंजूरी दी अब मोबाइल से बुक करा सकेंगे उपनगरीय ट्रेन टिकट इसी के साथ मध्य रेलवे ने कहा है कि कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल वाहनों की एंट्री पर रोक, सरकारी कर्मचारियों के लिए चलाई जाएंगी बसें Indian Railways Latest News ये भी पढ़ें:- IPL 2022 : शिखर धवन-श्रेयस अय्यर टीम से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन
Published

और पढ़ें