इंडिया ख़बर

Rajasthan : अमित शाह ने साफ किया कि कौन होगा BJP का CM फेस...

Share
Rajasthan : अमित शाह ने साफ किया कि कौन होगा BJP का CM फेस...
जय़पुर | Amit Shah In Rajasthan : अपने राजस्थान दौरे के दौरान अमित शाह ने साफ कर दिया है कि राजस्थान में बीजेपी का मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं दिखाया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में हम चुनाव चिन्ह कमल और प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो पार्टी के लिए पसीना बहाएगा, संगठन को मजबूत करने का काम करेगा उसे ही इनाम मिलेगा. बता दें कि इसके पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ने के दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा साफ नहीं किया था. यह भी स्पष्ट कर दें कि पिछले दो विधानसभा चुनाव मैं वसुंधरा राजे स्पष्ट तौर पर भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं रही हैं. इसलिए अमित शाह का बयान और भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे के बीच द्वंद्व

Amit Shah In Rajasthan : बता दें कि काफी अरसे से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच विवाद की खबरें आ रही हैं. राजनीतिक जानकारों की मानें तो अमित शाह का यह दौरा कार्यसमिति को संदेश देने के लिए था. दौरे के दौरान अमित शाह का झुकाव सतीश पूनिया के साथ दिखा. जयपुर दौरे के दौरान अमित शाह लगातार सतीश पूनिया के साथ रहे और उन्हें क्लीन चिट देते हुए कहा कि संगठन बेहतरीन काम कर रहा है. इसे भी पढ़ें-UP Election : योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- आपके अब्बा जान ने भी वैक्सीन लगवा ली, अब आप भी लगवा…

5 साल पूरे करें गहलोत

Amit Shah In Rajasthan : अमित शाह ने अपने ही अंदाज में सीएम अशोक गहलोत को कहा कि हम सरकार गिराना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि आपको जनता ने चुना है तो आप 5 साल अपने पूरे कर लें. क्योंकि जनमानस को देखकर लगता है कि अब भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाने वाली है. जयपुर में जनप्रतिनिधि संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने उक्त बातें कहीं. शाह ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर काफी खुश हूं और अब लगता है कि गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. इसे भी पढ़ें-एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुसीबतें, ED का समन, 8 दिसंबर को दिल्ली किया तलब
Published

और पढ़ें