इंडिया ख़बर

Rajasthan : Rejection से नाराज छात्र ने Classroom में ही रेत डाला गला, अस्पताल पहुंचकर पूछा-अब तक जिंदा है क्या...

ByNI Desk,
Share
Rajasthan : Rejection से नाराज छात्र ने Classroom में ही रेत डाला गला, अस्पताल पहुंचकर पूछा-अब तक जिंदा है क्या...
जयपुर | Rajasthan Paali Girl News : राजस्थान के पाली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एकतरफा प्यार में पागल 11वीं के एक छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ जो किया वो शायद ही किसी पढ़ने लिखने वाले बच्चों के लिए संभव है. प्रपोजल ना मानने पर छात्र ने छात्रा का ब्लेड से गला रेत डाला. अचानक से इस हमले में छात्रा जबतक संभल पाती तब तक काफी नुकसान हो गया था. स्कूल के शिक्षकों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. छात्रा की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पाली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यह मामला मारवाड़ जंक्शन थाना का बताया जा रहा है. Rajasthan Paali Girl News :

छात्र ने पूछा जिंदा है या मर गई

Rajasthan Paali Girl News : सरफिरे छात्र की करतूत से स्कूल के शिक्षक और गांव वाले भी हैरान थे. लेकिन तभी अस्पताल पहुंचकर छात्र ने जो सवाल किया वह और भी ज्यादा परेशान करने वाला था. स्कूल में छात्र के साथ हैवानियत करने के बाद छात्र अस्पताल भी पहुंच गया. छात्र ने अस्पताल पहुंचकर पहला सवाल यही किया कि वह जिंदा है या मर गई. कक्षा के दूसरे छात्रों ने बताया कि वह काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. उसने एक बार कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर 'आई लव यू' लिख दिया था. इसे भी पढ़ें -‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना ने कंगना रनौत को ‘भीख’ टिप्पणी पर फटकार लगाई, कहा – ‘चापलूसी से प्रेरित

क्लासरूम से आने लगी चीखने की आवाज

Rajasthan Paali Girl News : स्कूल के स्टाफ ने बताया कि अचानक लंच के बाद क्लासरूम से चीखने की आवाजें आने लगी. जब सब वहां पहुंचे तो छात्रा के गले से खून बह रहा था. स्कूल के शिक्षकों ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर किसी तरह छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. छात्रा भी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. वह इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र फरार बताया जा रहा है. मामले की जानकारी देते हुए मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने कहा है कि छात्र की गिरफ्तारी के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी. इसे भी पढ़ें-कांग्रेस से ‘आजाद’ हुए ‘कीर्ति’, थाम लिया TMC का हाथ, ममता बनर्जी को बिहार में मिला बड़ा चेहरा
Published

और पढ़ें