इंडिया ख़बर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सलाह, कोरोना महामारी के दौर में झूठे बयानों से बचें डॉ. हर्षवर्धन

Share
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सलाह, कोरोना महामारी के दौर में झूठे बयानों से बचें डॉ. हर्षवर्धन
जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने बुधवार को देश में एंटी-कोरोना वायरस के टीकों की कमी के मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें झूठे बयान देने से बचना चाहिए. गहलोत ने ट्वीट किया, 'स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को गलत बयान देने से बचना चाहिए। जब देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था तो वे कह रहे थे कि देश में पर्याप्त ऑक्सीजन है। आज जब देश में टीकों की कमी है तो वे कहते हैं कि एक करोड़ टीके पर्याप्त हैं। लेकिन अगर हम सभी राज्यों को एक साथ देखें तो सिर्फ एक दिन में एक करोड़ टीके तैयार हो जाएंगे। https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1397409038925656066?s=20 उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को देशभर में 42 लाख टीके लगाए गए थे, लेकिन अब सिर्फ 16 लाख टीके ही रोजाना लगवाए जा रहे हैं. देश में अलग-अलग जगहों पर टीकाकरण केंद्र बंद किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री के इस तरह के बयानों से आम जनता में नाराजगी है। इसके साथ ही गहलोत ने नदियों के किनारे शवों को दफनाने पर चिंता व्यक्त की है और केंद्र सरकार को एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय करने का सुझाव दिया है। https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1397409104801394690?s=20 मुख्यमंत्री ने कहा, "जिस तरह से गंगा, यमुना (Ganga and Yamuna River) सहित पवित्र नदियों के किनारे लाशों को दफनाया जा रहा है और नदियों में दफन किया जा रहा है, उसका संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एसओपी जारी करनी चाहिए।" इन शवों से संक्रमण फैलने की स्थिति में महामारी के मामले और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1397394541456478214?s=20
Published

और पढ़ें