इंडिया ख़बर

Rajasthan में आज कोरोना ब्लास्ट, सामने आए 2 हजार 656 नए केस, CM Ashok Gehlot हुए संक्रमित

ByNI Desk,
Share
Rajasthan में आज कोरोना ब्लास्ट, सामने आए 2 हजार 656 नए केस, CM Ashok Gehlot हुए संक्रमित
जयपुर | Rajasthan Corona Updates Today: राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। यहां हर रोज कोरोना संक्रमण और ओमिक्राॅन के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब खबर है कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सीएम गहलोत ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। बता दें कि, इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर में सीएम गहलोत पत्नी के साथ कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे। Rajasthan CM Ashok Gehlot : ये भी पढ़ें:- Bully Bai Case : एप बनाने वाला आरोपी इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार, असम से हुई गिऱफ्तारी… राजस्थान में आज कोरोना ब्लास्ट, यहां मिले सबसे ज्यादा केस - Rajasthan Corona Updates Today:  राजस्थान में कोरोना संक्रमण का विस्फोट लगातार जारी है। प्रदेश में आज 2 हजार 656 नए संक्रमित सामने आए हैं जबकि, 404 कोरोना मरीज ही रिकवर हो पाए हैं। राजस्थान में बढ़ते कोरोना केसों के कारण अब एक्टिव केस भी बढ़कर 7 हजार 268 पर पहुंच गए हैं। प्रदेश में अबतक कुल 9 लाख 63 हजार 109 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से अबतक 8 हजार 967 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। राजस्थान में गुरूवार को सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 1 हजार 973 नए केस दर्ज किए गए हैं। सीएम का लाॅकडाउन लगाने से इनकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पीसीसी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में लाॅकडाउन लगाने जैसी स्थिति से इनकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू को लेकर भी इनकार करते हुए कहा है कि, सरकार का अभी ऐसा कोई विचार नहीं है। राजस्थान में तेजी बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि फिलहाल कोरोना से निपटने को लेकर सख्ती की जा रही है। कोरोना के प्रोटोकॉल को गंभीरता से पालन करने और सावधानी बरतने की जरुरत हैं। ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के सुरक्षा उल्लंघन पर बोलीं कंगना रनौत, कहा आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन रहा पंजाब कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। जिसके मुताबिक, जयपुर और जोधपुर निगम क्षेत्रों में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 17 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी। इसी के साथ नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा और प्रशासन शहरों के संग और गांवों के संग अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। ये भी पढ़ें:- मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब ने थूक लगाकर काटे महिला के बाल, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो… राजस्थान में 3 दिन में 10 लाख बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन राजस्थान में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए केंद्रों की संख्या तक बढ़ाई जा रही है। इसी के साथ 3 जनवरी से शुरू हुआ 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण भी तेजी से जारी है। प्रदेश में सिर्फ 3 दिनों में 10 लाख से ज्यादा किशोरों को को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। ये भी पढ़ें:- CM चन्नी के पास आया मैडम का फोन, कहा-जिम्मेदार पर हो कार्रवाई…
Published

और पढ़ें