ताजा पोस्ट

Rajasthan/ Kerala : ₹3500 में शेयर खरीदकर भूल गया था, अब पता चला कि इसकी वैल्यू तो 1448 करोड़ रूपए हो गई ....

Share
Rajasthan/ Kerala : ₹3500 में शेयर खरीदकर भूल गया था, अब पता चला कि इसकी वैल्यू तो 1448 करोड़ रूपए हो गई ....
कोच्ची | Stock Market Billionaire India : एक कहावत है कि उपर वाले के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं. ऐसा ही कुछ कोच्चि में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ घटा. किसी ने शायद ही कभी यह सोचा होगा कि मात्र ₹3500 का शेयर खरीदने वाला एक व्यक्ति रातों-रात अरबपति बन जाएगा. केरल के कोच्चि से सामने आए इस मामले ने लोगों को एक बार फिर से या दिखा दिया कि आज भी चमत्कार होते हैं. किस्मत चमकने वाले व्यक्ति का नाम बाबू जॉर्ज वार्ली है. 43 साल पहले 3500 रुपए के शहर खरीद कर वह भूल गया था. आज उन शेयर्स की कीमत 1448 करोड़ रूपए के करीब पहुंच गई है. Stock Market Billionaire India :

कंपनी के संस्थापक चेयरमैन से थी दोस्ती

Stock Market Billionaire India : 74 साल के बाबू जॉर्ज का कहना है कि 1978 में उसने मेवाड़ ऑयल एंड जनरल मिल्स लिमिटेड के ₹3500 के शेयर खरीदे थे. उन्होंने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में स्थित वह कंपनी उस समय अनलिस्टेड कंपनी थी. बता दें कि समस्या खरीदने के बाद बाबू जॉर्ज कंपनी के 2.8% के स्टेकहोल्डर बन गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि उस समय कंपनी के संस्थापक चेयरमैन बी पी सिंघल और मैं दोस्त थे. उन्होंने कहा कि चुकी यह कंपनी उस समय अनलिस्टेड थी और कोई डिविडेंड नहीं दे रही थी इसीलिए मैं और मेरा परिवार इस निवेश के बारे में भूल गए थे. इसे भी पढ़ें - हैकर ने बताया कि कैसे उसने एक बार देर से असाइनमेंट जमा करने के लिए प्रोफेसर के कंप्यूटर को हैक किया…शिक्षक ने किया यह काम

शुरू हो गया विवाद

Stock Market Billionaire India : बाबू का कहना है कि अब उस कंपनी का नाम बदलकर पीआई इंडस्ट्रीज हो गया है. यह अब एक लिस्टेड कंपनी है. बाबू ने कंपनी पर आरोप लगाया कि 1989 में गैरकानूनी ढंग से उसके नकली पेपर का इस्तेमाल कर शेयर्स बेच दिया गया. वही कंपनी का कहना है कि वे अब हमारी कंपनी के हिस्सेदार नहीं हैं क्योंकि 1989 में उन्होंने अपने शेयर बेच दिए थे. कंपनी में बाद में यह मान लिया है कि बाबू के पास जो दस्तावेज है वह असली हैं. इसके बाद भी पैसे देने के लिए आनाकानी कर रहा है. बाबू ने इसके लिए सेबी का दरवाजा खटखटाया है. इसे भी पढ़ें- विक्की कौशल स्टारर सरदार उधम 16 अक्टूबर को रिलीज होगी, अभिनेता ने किया टीज़र का अनावरण
Published

और पढ़ें