जयपुर | Gehlot Govt 3 Years : राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को आज 3 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत और सरकार के अन्य मंत्रियों ने प्रदेश वासियों को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान BJP इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार सुशासन देने में विफल रही है और सरकार के तीन साल राज्य में किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए काले अध्याय के रूप में देखे जाएंगे.
पेट्रोल-डीजल के वैट पर कुछ नहीं बोले राहुल
Gehlot Govt 3 Years : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में महंगाई को लेकर एक रैली की थी. लेकिन इसमें उन्होंने यह नहीं बताया कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट क्यों अधिक है और राज्य में लोगों को बिजली महंगी क्यों मिल रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत भी जानते हैं कि 3 सालों में जनता को क्या-क्या सहना पड़ा है. ऐसे में सरकार की खुशियां मनाने का कोई मतलब नहीं है.
काले अध्याय के रूप में देखेेंगे
Gehlot Govt 3 Years : पूनियां ने कहा कि इस सरकार को उत्सव मनाने का अधिकार नहीं है.BJP नेता ने कहा कि गहलोत सरकार के तीन साल कि सानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए काले अध्याय के रूप में देखे जाएंगे. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और यह सरकार पूर्ण कर्जमाफी के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही.
इसे भी पढें-आक्रमक Kohli और बिंदास Dada के बीच ‘जेंटलमैन’ Dravid फंस गए…