nayaindia Rajasthan Bhilwara Tension : युवक की हत्या के बाद एक बार फिर तनाव...
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश | राजस्थान| नया इंडिया| Rajasthan Bhilwara Tension : युवक की हत्या के बाद एक बार फिर तनाव...

Rajasthan : भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद एक बार फिर तनाव, इंटरनेट बंद…

Rajasthan Bhilwara Tension :
Image Source : Zee

भीलवाड़ा | Rajasthan Bhilwara Tension : राजस्थान में जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सांप्रयदायिक हिंसाओं के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जोधपुर और करौली के बाद अब एख बार फिर से भीलवाड़ा में तनाव काफी बढ़ गया है. प्रशासन इस मामले को लेकर हाईअलर्ट पर है और शहर में इंटरनेट सेवा को बाधित कर दिया गया है. बता दें कि भीलवाड़ा में ये सबकुछ एक युवक की मौत के बाद से शुरू हुआ है और अभी तनाव के बढ़ने की उम्मीद है. तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात है औऱ संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सुबह छह बजे से चौबीस घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है.

ये है मामला..

Rajasthan Bhilwara Tension : पुलिस के एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सांगानेर कस्बे के शास्त्री नगर में मंगलवार देर रात आदर्श तापड़िया पर दो व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी हमला करने के बाद से मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल आदर्श को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया वहीं हिंदू संगठनों ने आज भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बंद का समर्थन किया है.

इसे भी पढें- कौन है शख्स – जिससे चिपक रही है जाह्नवी कपूर, फोटोज हुई वायरल

आरोपियों की गिरफ्तारी तक शव नहीं लेंगे

Rajasthan Bhilwara Tension : इस विवाद पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) का कहना है कि भीलवाड़ा में लगातार सांप्रदायिक घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती और पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए की सहायता नहीं दी जाती है तब तक शव नहीं उठाया जायेगा. VHP का कहना है कि पिछले 2 सालों में अबतक 4 हिंदू युवकों की ऐसी ही मौत हो चुकी है. अब हम शांत नही बैठेंगे. सरकार और प्रशासन के खिलाफ आरोपियों की गिरफ्तारी तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढें- श्रीलंका नहीं जाएगी भारतीय सेना, स्थिति की साफ…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 12 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
भाजपा क्या फाड़े गए अध्यादेश के पक्ष में है?
भाजपा क्या फाड़े गए अध्यादेश के पक्ष में है?