ताजा पोस्ट

Rajasthan : कांग्रेस के इस विधायक ने पीएम मोदी से नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने को कहा, जानें क्या है मामला...

Share
Rajasthan : कांग्रेस के इस विधायक ने पीएम मोदी से नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने को कहा, जानें क्या है मामला...
कोटा | Rajasthan Congress Notes Gandhi : कांग्रेस के एक विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अजीब मांग की है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि 500 और 2,000 रुपये के नोटों से महात्मा गांधी की तस्वीरें हटा दें. विधायक महोदय का कहना है कि नोटों का प्रयोग भ्रष्टाचार में हो रहा है. दरअसल इस मांग को करने वाले विधायक का नाम भरत सिंह है. ये सांगोड कोटा से विधायक हैंं. राजस्थान में भ्रष्टाचार के मामलों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए विधायक ने पीएम मोदी से ये मांग की है. उन्होंने कहा है कि जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर, 2020 तक भ्रष्टाचार के 616 मामले दर्ज किए गए, इसके अनुसार रोजाना औसतन दो मामले दर्ज किए गए.

152वें जन्मदिवस पर लिखा था पत्र

Rajasthan Congress Notes Gandhi : महात्मा गांधी के 152वें जन्मदिवस पर विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ये मांग की थी. सांगोड से विधायक ने कहा कि महात्मा गांधी की तस्वीर को सिर्फ पांच, 10, 20, 50, 100 और 200 रुपये के नोटों पर रहने देना चाहिए क्योंकि उनका उपयोग बड़े पैमाने पर गरीब लोग करते हैं और महात्मा गांधी ने अपने पूरे जीवन काल में सिर्फ वंचितों के लिए काम किया है. कुंदनपुर ने पत्र में कहा है कि मेरी सलाह है कि 500 और 2,000 रुपये के नोटों पर सिर्फ महात्मा गांधी के चश्मों की तस्वीर रखी जा सकती है. इसकी जगह अशोक चक्र का भी उपयोग किया जा सकता है. इसे भी पढें- राजस्थानी रंग में रंगी Sara Ali Khan, देसी अंदाज में चूल्हे पर बनाई रोटी, नवरात्र पर माता के मंदिरों में किए दर्शन

500 तथा 2,000 रुपये के नोट का प्रयोग भ्रष्टाचार के लिए

Rajasthan Congress Notes Gandhi : कांग्रेस विधायक का कहना है कि पिछले साढ़े सात दशकों में भ्रष्टाचार पूरे देश में फैल गया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सत्य के प्रतीक हैं और गांधी की तस्वीर 500 तथा 2,000 रुपये के नोटों पर छपी हुई है जिनका सामान्य तौर पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी में उपयोग होता है. उन्होंने कहा कि ज्यादा कीमत वाले नोटों का इस्तेमाल बार में भी होता है जिससे गांधी का अपमान हो रहा है. इसे भी पढें- Navjot Singh Sidhu UP : काफिले के साथ लखीमपुर के जाना चाहते थे सिद्धू, प्रशासन ने रोका तो भड़क कर कही ये बात…
Published

और पढ़ें