राजस्थान

Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 IAS अफसरों का किया तबादला, अन्य रिक्त पदों पर भी की गई भर्ती..

Share
Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 IAS अफसरों का किया तबादला, अन्य रिक्त पदों पर भी की गई भर्ती..
राजस्थान सरकार ( rajasthan govt ) ने शुक्रवार रात भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS )  के पांच अधिकारियों का ट्रांसफर ( TRANSFER ) किया। वहीं, भारतीय वन सेवा ( IFS ) के एक अधिकारी ( officer ) को पदोन्नत कर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर तैनात किया गया है। ( 5 IAS transfer in rajasthan ) कार्मिक विभाग ( personnel department ) ने एक आदेश जारी किया है। उसके मुताबिक इंदिरा गांधी नहर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। 5 IAS transfer in rajasthan also read: Rajasthan में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, Himachal में बारिश का कहर जारी, फिर हुई 3 मौत, कई मार्ग बंद

इन अफसरों का हुआ तबादला

वहीं, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ( rajasthan state road transport corporation ) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह को राजस्व मंडल अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है। राजस्व मंडल के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे डॉ. आर वेंकटेश्वरन को हरीशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन (rajasthan state public administration ) संस्थान का महानिदेशक और पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशिक्षण के पद पर तैनात किया गया है। ( 5 IAS transfer in rajasthan ) आदेशानुसार आईएएस अधिकारी अपर्णा अरोड़ा को प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारम्भिक शिक्षा) विभाग से प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जबकि संदीप वर्मा को राजेश्वर सिंह के स्थान पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। 5 IAS transfer in rajasthan

12 जिलों में तैनात हुए अफसर ( 5 IAS transfer in rajasthan )

बता दें कि बुधवार को भी राजस्थान की गहलोत सरकार ने 12 जिलों में प्रस्तावित जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से पूर्व फील्डिंग सजाते हुए एक साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं के 287 अधिकारियों के तबादले किए थे। राज्य सरकार ने चुनाव वाले 12 जिलों में मंत्रियों और विधायकों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग पर नए अफसर तैनात किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने सीएम गहलोत से हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार आधी रात को ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए तबादला सूची जारी की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबादला सूची में जनप्रतिनिधियों की मांग का खासा ध्यान रखा है। इस जम्बो तबादला सूची के साथ ही गहलोत सरकार ने 24 तहसीलदार को प्रमोशन का तोहफा दिया है। 24 तहसीलदार का RAS में प्रमोशन हुआ है। ( 5 IAS transfer in rajasthan ) सरकार ने करीब 150 एसडीएम बदल डाले हैं। जबकि अन्य रिक्त पदों पर भी अफसर तैनात किए गए हैं।
Published

और पढ़ें