Rajasthan : करौली (Karauli) दंगो के बाद पूरे राजस्थान का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ा हुआ है. नवरात्रे और रमजान दोनों एक साथ चल रहे है ऐसे में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका को लेकर राजस्थान पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है.
कल है राम नवमी रहेंगी ये पाबंदियां
कल नवरात्रों का अंतिम दिन है और साथ ही रामनवमी का त्यौहार भी है. इसलिए बाकी जिलों में करौली जैसी घटना ना हो इसके लिए जिला स्तर पर पुलिस और प्रसाशन ने तरह-तरह की पाबंदियां लगा दी है. कल रामनवमी के दिन किसी भी तरह का जुलूस या रैली निकालने के लिए प्रशासन से पहले अनुमति लेना जरूरी होगा. लेकिन सीकर जिले में इस तरह के जुलूस रैली पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
काफी जिलों में धारा 144 लागू
करौली (Karauli) के बाद अजमेर धौलपुर हनुमानगढ़ और सीकर अलवर और प्रतापगढ़ जिले में धारा 144 लगाकर सख्त पांबदिया कर दी है साथ ही इसका उलंघन करने वाले लोगो पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, 1.41 करोड़ की ज्वैलरी और नगदी लेकर चंपत
प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड़ पर
कल करौली (Karauli) मामले पर सूबे की पुलिस के मुखिया DGP लाठर ने प्रेस कांफ्रेंस करी उसके बाद पूरे राजस्थान की पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है.पुलिस के उच्च अधिकारियों की लगातार जिले के अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है.जिला स्तर पर भी हर जिले के एसपी ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अलर्ट मोड़ पर रहने को कहा है.
लोगो पर पाबंदियां लेकिन सरकार खुद कर रही धार्मिक आयोजन
प्रसाशन और पुलिस द्वारा लोगो पर धार्मिक आयोजन करने पर तरह-तरह की पाबंदिया लगाई लेकिन राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार कल रामनवमी पर खुद धर्मिक आयोजन करने जा रही है. राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में कल रामायण का पाठ करवाया जाएगा जिसकी पूरी तैयारियां विभाग ने कर ली है. (Karauli)
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 64 नेताओं को धमकी, अपने अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर लें