राजस्थान

Rajasthan : बेटे की मौत की खबर सुन बाप ने भी छोड़ दी दुनिया, पिता-पुत्र की अर्थी देख रो पड़ा हर कोई

ByNI Desk,
Share
Rajasthan : बेटे की मौत की खबर सुन बाप ने भी छोड़ दी दुनिया, पिता-पुत्र की अर्थी देख रो पड़ा हर कोई
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के कोहराम के बीच जोधपुर जिले से एक बहुत ही दुखदायी घटना सामने आई। अस्पताल में भर्ती अपने बीमार बेटे के ईलाज के बाद सकुशल लौटने की उम्मीद लगाए बैठे एक पिता को जब अचानक अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो बाप इस सदमे को नहीं झेल पाया और बेटे के साथ-साथ वह भी दुनिया को अलविदा कह गया। जब गांव में पिता-पुत्र दोनों की एक साथ अर्थी उठी तो पूरा गांव रो पड़ा। हालांकि पिता व पुत्र दोनों मे कोविड 19 (COVID-19) के कोई लक्षण नहीं बताए गए। ये भी पढ़ें : - Rajasthan Corona Crisis : जयपुर के इस अस्पताल के 25 नर्सिंगकर्मी Corona Positive, अब अपने ही अस्पताल में तरस रहे बेड के लिए ग्रामीणों ने बताया कि, ग्राम देवरिया निवासी 46 साल के प्रहलादराम बावरी करीब एक पखवाडा से बीमार थे और उनका जोधपुर में इलाज चल रहा था। प्रहलादराम सालों से पत्थर घड़ाई का काम करते थे। उनकी जोधपुर मे इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। सोमवार को सुबह उनका शव गांव देवरिया पहुंचा। ये भी पढ़ें : - Rajasthan Corona Update : राजस्थान में जारी कोरोना से मौतों का सिलसिला, 24 घंटे में 17296 नए मामलों के साथ 154 लोगों की मौत बेटे के सही होकर वापस घर आने का इंतजार कर रहे उनके करीब 70 साल के वृद्ध पिता भंवरलाल बावरी को अब अपने बेटे की मौत की खबर मिली तो वे इसे झेल नहीं पाए। ये बुरी खबर सुनते ही उनकी तबीयत खराब हो गई और वे भी दुनिया को अलविदा कह गए। सोमवार को दोनों पिता-पुत्र की अर्थी एक साथ उठी तो हर किसी की आंख ेनम हो गई, दोनों का एक साथ अन्तिम संस्कार किया गया। ये भी पढ़ें : - Rajasthan : अभिभावकों को नहीं देनी होगी पूरी फीस, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया हाईकोर्ट का आदेश
Published

और पढ़ें