
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा की मंडावा सीट पर उपचुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमामालिनी राजस्थान में मंडावा विधानसभा सीट पार्टी का प्रचार करने मंडावा आयेंगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हेमामालिनी कल दोपहर दो बजे मलसीसर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डा0 सतीश पूनिया, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, झुंझुनू के सांसद नरेंद्र खींचड़ सहित अन्य नेता भी मंडावा पहुंचेंगे।