जयपुर। जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने शहर के गलता गेट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब सौ वर्षीय महिला के पैर काट कर चांदी की गोड़ाई लूटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश खरडिया (Mukesh Khardia) ने मंगलवार को बताया कि आरोपी प्रकाश प्रजापत (Prakash Prajapat) (27) को जमवारामगढ़ (Jamvaramgarh) के टोडा मीणा (Jaipur) से सोमवार की रात गिरफ्तार कर लूटी हुई गोड़ाईं बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने रविवार की सुबह मीणा कॉलोनी (Meena Colony) निवासी 100 वर्षीय जमुना देवी (Jamuna Devi) के दोनों पैर धारदार हथियार से काट कर उनकी चांदी की गोड़ाई लूट ली।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला जमुना देवी (Jamuna Devi) की मंगलवार दोपहर एक बजे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 407, 397,452, 302 और 4/25 हथियार कानून (arms law) के तहत मामला दर्ज कर जांच और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग महिला का पुराना किरायेदार था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट की और उसके पैर काट दिए। (भाषा)