भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) में भीलवाड़ा जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 790 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिले के पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर (Shivraj Gurjar) ने बताया कि मंगलवार शाम गश्त के दौरान कच्ची बस्ती के पास एक अधेड़ को संदेह के आधार पर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अटारिया मोहल्ला (Ataria Mohalla), पुर निवासी प्रकाश चंद्र उर्फ कालू शर्मा (Kalu Sharma) (47) बताया। तलाशी में उसके पास 620 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर प्रकाश चंद्र (Prakash Chandra) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने प्रकाश चंद्र (Prakash Chandra) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत दर्ज मामले की जांच कारोई थाना प्रभारी को सौंपी है। इसी प्रकार शाहपुरा थाना प्रभारी राजकुमार नायक (Rajkumar Nayak) ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बालाजी वाटिका (Balaji Vatika) के पास बाइक सवार दिनेश गुर्जर (Dinesh Gurjar) निवासी गणेशपुरा एवं मुकेश नायक (Mukesh Nayak) निवासी शाहपुरा को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास 170 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। (वार्ता)