जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में महिलाओं से बदसलूकी ( Molestation ) की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। हैवानियत की हदें अब अस्पतालों तक में भी शुरू हो गई हैं। अस्पतालों में भी महिला मरीज सुरक्षित नहीं है। पिछले दिनों जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में आइसीयू में भर्ती महिला मरीज ( Female Patient ) से बलात्कार जैसी घटना के बाद अब एक और मामला सामने आया है जिसमें एक्स-रे ( x-ray ) कराने आई महिला से छेड़छाड़ की गई है।
यह भी पढ़ें:- गैंगस्टर से दिल लगाने की सजा… आखिरकार कोर्ट ने गर्लफ्रैंड के लिए दे दिया ऐसा आदेश
पुरुष स्टाफ द्वारा कपड़े उतारवाने और छेड़छाड़ का आरोप
जयपुर के सांगानेर स्थित मालपुरा गेट के पास एक कैथ लैब में महिला ने आरोप लगाया है कि एक्स-रे करने के बहाने उससे छेड़छाड़ की गई है। पीड़ित महिला ने एक्स-रे में महिला स्टाफ नहीं होने और पुरुष स्टाफ द्वारा कपड़े उतारवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- कोरोना ने दी यहां की जेलों में दस्तक! कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
बेड पर कपड़े उतरवाकर अश्लील हरकत
पीड़ित महिला ने रिपोर्ट में बताया कि लैब में पुरुष कर्मचारी ने एक्स-रे करने के बहाने बेड पर लिटा दिया और कपड़े उतारने के लिए कहने लगा। जब महिला ने कपड़े नहीं उतारने की बात कही तो कमर्चचारी अभद्रता करने लगा और कपड़े उतारने पर ही एक्स-रे करने के लिए कहा। कपड़े उतरवाने के बाद आरोपी ने महिला के साथ अश्लील हरकत की और किसी को नहीं बताने के लिए धमकाया। लेकिन पीड़िता ने परिवार वालों को पूरी घटना की जानकारी दी। उसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि एक्स-रे रूम में जो कर्मचारी था, उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- यूपी में जारी हुआ ये नया अध्यादेश, अब मकान मालिक नहीं कर सकेंगे मनमानी