nayaindia Ashok Gehlot Animal Husbandry Training Center राजस्थान के पांच जिलों खुलेंगे पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
सर्वजन पेंशन योजना
देश | राजस्थान| नया इंडिया| Ashok Gehlot Animal Husbandry Training Center राजस्थान के पांच जिलों खुलेंगे पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

राजस्थान के पांच जिलों खुलेंगे पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

जयपुर। राजस्थान में पशुपालकों को नवीन तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने के लिए अलवर, नागौर, भरतपुर, सीकर एवं अजमेर में पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र (Animal Husbandry Training Center) खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र खोलने और आवश्यक संसाधनों के लिए 5.18 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक प्रशिक्षण संस्थान पर हर महीने 30-30 पशुपालकों (Animal Husbandry) के तीन बैच होंगे। इस प्रकार एक वर्ष में कुल 36 बैच आयोजित कर 1080 पशुपालकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस तरह सभी पांचों केंद्रों में प्रतिवर्ष 5400 पशुपालकों को प्रशिक्षण मिलेगा।

प्रशिक्षण केंद्र के लिए उपलब्ध भवनों के मरम्मत कार्य तथा नवीन भवनों के निर्माण कार्य 4.50 करोड़ रुपए की लागत से किए जाएंगे। केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्य संचालित करने के लिए 18 लाख रुपए तथा आवश्यक संसाधनों जैसे फर्नीचर, आडियो-वीडियो विज्ञापन, कम्प्यूटर, फोटोकॉपियर, प्रोजेक्टर, टीवी, ग्लास बोर्ड आदि के लिए प्रति प्रशिक्षण केंद्र 10-10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

इसे भी पढ़ेः राजस्थान के सिरोही में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति

राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के सर्वांगीण विकास की दिशा में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण केन्द्रों से उन्नत एवं समृद्ध पशुपालन की दिशा में बेहतर कार्य होंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में पांच जिलों में पशुपालक प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की गई थी। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + seven =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
ईपीएफओ की दो दिवसीय बैठक शुरू, ईपीएफ ब्याज दर घोषणा पर सबकी नजर
ईपीएफओ की दो दिवसीय बैठक शुरू, ईपीएफ ब्याज दर घोषणा पर सबकी नजर