राजस्थान

राजस्थान फिर कांग्रेस सरकार की दरकार

ByNI Desk,
Share
राजस्थान फिर कांग्रेस सरकार की दरकार
भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से कहा है कि प्रदेश में जनता का फिर आशीर्वाद मिला और कांग्रेस सरकार (Congress government) रिपीट हुई तो राजस्थान विकास में इतिहास रचेगा। उन्होंने ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। गहलोत ने भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के रायपुर में कैलाश त्रिवेदी की मूर्ति अनावरण एवं 220 केवी जीएसएस भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि सरकार रिपीट हो और विकास में राजस्थान अग्रणीय बने। उन्होंने कहा कि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है, हम सभी से प्यार करते है चाहे आप हमारी आलोचना करो हम उसका भी स्वागत करेंगे। उन्होंने रायपुर में कैलाश त्रिवेदी के नाम से स्टेडियम बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि जो भी मांगे आज रखी गई है वह सभी पूरी की जाएगी। उन्होंने स्टेडियम के लिए कहा कि उसकी डीपीआर बनाकर प्रस्ताव भिजवायें। उन्होंने ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। आप मांगते-मांगते थक जायेंगे पर मैं देते-देते नहीं थकूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कैलाश त्रिवेदी ने लोगों से रिश्ते ही नहीं बनाये बल्कि क्षेत्र में विकास की गंगा भी बहाई। यही कारण है कि लोग आज उन्हें याद करते है। उन्होंने कहा कि शहरों में गरीबों के लिए राज्य सरकार ने एक योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि यह योजना देश के लिए शहीद होने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम रखी गई हैं। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में तीस तरह के काम दिए गए है। उन्होंने चिरंजीवी योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह लोगों के साथ परिवार के लिए सम्बल भी बन रही है। श्री गहलोत ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह किसानों का नहीं उद्योगपतियों का करोड़ों का कर्ज माफ करती है।गहलोत ने कहा कि हाल के ओलम्पिक खेलों की चर्चा करते हुए कहा कि इससे भाईचारा बढ़ा है और खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिला है।
Published

और पढ़ें