अजमेर। केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्विनी कुमार वैष्णव 22 नवंबर को अजमेर आएंगे। पुष्ट जानकारी के मुताबिक श्री वैष्णव यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा देश के सबसे पुराने रेल कारखानों (railway factories) का निरीक्षण करेंगे।
श्री वैष्णव जिनके पास सूचना संचार प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग भी है मुख्य रूप से स्थानीय गोल्फ कोर्स रोड स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप की ओर से आयोजित ‘रोजगार मेले’ (Rozgar Mela) में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही अजमेर रेलवे स्टेशन के अलावा देश के सबसे पुराने रेलवे के लोको एवं कैरिज कारखानों (Loco & Carriage Workshop) का निरीक्षण करेंगे।
बताया जा रहा है कि श्री वैष्णव विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेंगे और कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद जोधपुर रवाना होंगे। अजमेर रेल मंडल प्रबंधक राजीव धनकड़ तथा मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक अबरोल ने मंत्री के आगमन को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू किया है। दोनों अधिकारियों को उम्मीद है कि रेल मंत्री के अजमेर दौरे से रेलवे के इन कारखानों को कोई नई सौगात मिल सकती है। (भाषा)