भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक किसान (farmer) के पेड़ से लटककर आत्महत्या (suicide) कर लेने का मामला सामने आया है। थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि बनेड़ा के बैरवा मोहल्ला (Bairwa Mohalla) निवासी रमेश (Ramesh) (23) सुबह कृषि कार्य के लिए खेत पर गया था जो लौटकर नहीं आया।
इस बीच, सड़क किनारे स्थित खेत पर रमेश का नीम के पेड़ से लटका शव राह चलते ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन व इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए बनेड़ा अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया गया। युवक का पेड़ से लटका शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा गई।
मृतक के चाचा जमनालाल बैरवा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रमेश के खेत में उगी मक्का, उड़द व मूंग आदि की फसल हाल में बिन मौसम की बारिश के चलते खराब हो गई थी। इसके बाद से रमेश खासा परेशान रहता था। उसके पिता की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। (वार्ता)