जयपुर। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने शुक्रवार रात भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक को मार (Death) गिराया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि घटना शुक्रवार रात जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ सेक्टर (Anupgarh sector) में हुई, जहां बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक (Pakistani national) को तारबंदी के पास भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते देख आगाह किया। शर्मा के मुताबिक, पाकिस्तानी नागरिक के न रुकने पर जवानों ने गोलीबारी की, जिसमें उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अनूपगढ़ थाने में एक मामला दर्ज कर शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से कोई भी सामान नहीं मिला है और उसकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलने पर बीएसएफ के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। (भाषा)