राजस्थान

राजस्थानः सरदारशहर उपचुनाव में एक बजे तक 37 फीसद मतदान

ByNI Desk,
Share
राजस्थानः सरदारशहर उपचुनाव में एक बजे तक 37 फीसद मतदान
चुरु। राजस्थान (Rajasthan) के चुरु (Churu) जिले में सरदारशहर विधानसभा (Sardarshahar Assembly) सीट पर उपचुनाव (By-Election) में सोमवार दोपहर एक बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान (Voting) शांतिपूर्ण चल रहा है और दोपहर एक बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके थे। ससे पहले सुबह पहले एक घंटे में मतदान धीमा रहा और नौ बजे तक 5.20 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदाता घर से निकलने लगे और मतदान केन्द्रों पर लंबी लंबी लाइने दिखने लगी और पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक करीब 20 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया जबकि दोपहर बारह बजे तक यह मतदान 35 प्रतिशत तक पहुंच गया। मतदान के दौरान के कहीं से कोई अप्रिय खबर सामने नहीं आई हैं। हालांकि इस दौरान सरदारशहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या ग्यारह में बने मतदान केन्द्र संख्या 115 पर फर्जी मतदान को लेकर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए लेकिन पुलिस ने मामला शांत कराया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी अशोक पिंचा ने सवाई बड़ा बास में बूथ संख्या 128 और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने मधु भवन के पास बनाये गये मतदान केन्द्र संख्या 147 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) प्रत्याशी लालचंद मूंड ने करणसर गांव में बने मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। निर्वाचन विभाग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी व्यवस्था की गई है और सायं पांच बजे तक मतदान चलेगा जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। (वार्ता)
Published

और पढ़ें