nayaindia cold minimum temperature Churu cold wave dense fog राजस्थान के चूरू में पारा शून्य पर पहुंचा
राजस्थान

राजस्थान के चूरू में पारा शून्य पर पहुंचा

ByNI Desk,
Share

जयपुर। पूरा राजस्थान कड़ाके की ठंड (cold) की चपेट में है। राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान (minimum temperature) शून्य डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात चूरू (Churu) में पारा शून्य डिग्री, जबकि पिलानी में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सीकर (Sikar) में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री, करौली में 1.2 डिग्री, अंता में 1.6 डिग्री, वनस्थली में 1.7 डिग्री, बीकानेर (Bikaner) में 2.0 डिग्री, अलवर में 2.4 डिग्री, धौलपुर में 2.6 डिग्री, नागौर में 3.3 डिग्री और टोंक में 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.8 डिग्री व 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने कहा कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने और लोगों को अति शीतलहर (cold wave), घने कोहरे (dense fog) व शीतदिन के दौर से राहत मिलने की संभावना है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें