राजस्थान

राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों के हर कदम पर साथ

ByNI Desk,
Share
राजस्थान सरकार दिव्यांगजनों के हर कदम पर साथ
जयपुऱ। राज्य के सातों संभागों के 33 जिलों की 392 तहसीलों तक जाकर दिव्यांगजनों (Divyangjan) की समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त ( Specially abled commissioner) उमा शंकर शर्मा (Uma Shankar Sharma) ने शुक्रवार को चितोडगढ़ के कपासन, राशमी और भूपालसागर में जनसुनवाई (Public Hearing) की। विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने राज्य सरकार की दिव्यांगजनों (Divyangjan) के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग हमारे पास नहीं आ सकते, हमें उनके पास चलकर जाना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांगजन योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Scheme) से वंचित दिव्यांगजनों को भी चिन्ह्ति कर विशेष अभियान चलाकर उनका चिरंजीवी योजना में पंजीकरण किया जाए। चिरंजीवी योजना से हजारों लोगों का निःशुल्क इलाज हुआ है। ऐसी योजना मुश्किल समय में वरदान साबित हो रही है। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र भी हाथोंहाथ भरवाए गए। इसके लिए शिविर स्थल पर ही विशेष काउंटर लगाए गए। इस दौरान कपासन में 3 ट्राइसाइकिल, 2 व्हीलचेयर, 8 बैसाखी, राशमी में 4 ट्राइसाइकिल, 4 व्हीलचेयर, 8 बैसाखी, 3 श्रवण यंत्र और भूपालसागर में 1 ट्राईसाईकिल 2 व्हील चेयर, 6 बैसाखी, 1 श्रवण यंत्र वितरित किए गए।
Published

और पढ़ें