nayaindia Gehlot will participate in all religion mass marriage conference गहलोत सामूहिक विवाह सम्मेलन में लेंगे भाग
राजस्थान

गहलोत सामूहिक विवाह सम्मेलन में लेंगे भाग

ByNI Desk,
Share

कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 मई को बारां में आयोजित होने वाले निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया और ट्रस्ट की और से आयोजित इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न जाति-समुदाय के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस मौके पर बारात नगर में बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में विभिन्न जाति-समुदाय के लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया है।

कोटा के जिला कलक्टर ओ पी बुनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रातः 10 बजे हैलीकॉप्टर से जयपुर से बारां पहुंचेंगे। बारां में आयोजित किए जा रहे सर्वधर्म निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे तथा दोपहर 12 बजकर 20 बजे बारां से कोटा एयरपोर्ट पहुंचकर साढ़े 12 बजे कोटा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें