Naya India

अलवर में नौ हजार लीटर हथकढ़ शराब नष्ट

अलवर। राजस्थान में अलवर (Alwar) के बानसूर में आबकारी विभाग (Excise Department) द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथकढ़ शराब को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत बानसूर क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में नौ हजार लीटर हथकढ़ शराब तथा कई हजार लीटर वास नष्ट किया गया है।

बहरोड़ आबकारी थानाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई क्विंटल गुड़, रसायन सहित शराब बनाने में काम आने वाले सामान को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बानसूर क्षेत्र के गांव कुंडली, ज्ञानपुरा, गुंता, बबेडी सहित अन्य गांवों में बनाई जा रही हथकढ़ शराब के मद्देनजर टीम के द्वारा साहबी नदी क्षेत्र में दबिश देकर हथकढ़ शराब बनाने वाले ठिकानों पर कार्रवाई की गई। मौके पर बड़ी मात्रा में वाश को नष्ट किया गया है।

आबकारी पुलिस द्वारा साहबी नदी क्षेत्र में एक दर्जन हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियो को नष्ट किया गया जबकि अवैध शराब बनाने वाले माफिया मौके से फरार हो गए।  (वार्ता)

Exit mobile version