राजस्थान

केंद्रीय दल ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

ByNI Desk,
Share
केंद्रीय दल ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी
जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के 15वें कॉमन रिव्यु मिशन (Common Review Mission) के सोली सदस्यीय मॉनीटरिंग दल ने शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली। मिशन निदेशक एनएचएम सुधीर कुमार शर्मा (Sudhir Kumar Sharma) ने बताया कि दल ने यहां स्वास्थ्य भवन (Swasthya Bhawan) में आयोजित प्री-ब्रीफिंग बैठक में यह जानकारी ली। श्री शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की डॉ. इंदू ग्रेवाल (Dr. Indu Grewal) के नेतृत्व में कॉमन रिव्यु मिशन दल जैसलमेर एवं कोटा जिलों में जाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission) के तहत संचालित विभिन्न चिकित्सा-स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि रिव्यु दल चार से ग्यारह नवम्बर तक मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट तैयार करेंगे और समीक्षा रिपोर्ट राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश दौरे पर पहुंचे इस दल को प्रदेश में क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, उपलब्धियों एवं चुनौतियों के बारे में संबंधित परियोजना निदेशकों एवं स्टेट नोडल अधिकारियों के द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि अब यह दल अपने स्तर पर क्षेत्र में जाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन कर समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेंगे।
Published

और पढ़ें