जयपुर। जयपुर(Jaipur) के कानोता (Kanota) निवासी एक युवती ने अपने मौसेरे भाई के खिलाफ उससे कथित तौर पर दुष्कर्म (rape) करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की ओर से इस संबंध में रविवार शाम को आरोपी रवि कुमार बैरवा (Ravi Kumar Bairwa) के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (2) (ढ) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि दर्ज शिकायत में 25 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को उसकी मौसी के बेटे रवि कुमार बैरवा ने उसे कानोता में मिलने के लिए बुलाया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे कार में बैठाया और ब्लेड तथा चाकू का डर दिखाकर उसे धमकाया और खुद को भी चाकू से नुकसान पहुंचाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे एक होटल ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया गया और आरोपी ने अश्लील फोटो तथा वीडियो भी बनाया। (भाषा)