राजस्थान

राजस्थान में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, 26 अगस्त से होगी पहले चरण की शुरुआत

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
राजस्थान में बजा पंचायत चुनाव का बिगुल, 26 अगस्त से होगी पहले चरण की शुरुआत
Rajasthan Panchayat Election : एक तरफ कोरोना महामारी का संकट चल रहा है दूसरी ओर अब राजस्थान में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चूका है। राजस्थान के छह जिलों भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान तीन चरणों में होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रथम चरण के लिए 26 अगस्त, दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तृतीय चरण के लिए 1 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। जबकि 4 सितंबर को संबंधित जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। Rajasthan Panchayat Election : छह जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू आयोग के अनुसार चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन सभी 6 जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचर संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। चुनाव आयुक्त पी. एस  मेहरा ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर चुनावी रैलियों, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उम्मीदवार केवल पांच समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। Rajasthan Panchayat Election : इसे भी पढ़े-  मां-बेटी का रिश्ता शर्मसार – बॉयफ्रेंड ने वीडियो कॉल पर बताया कैसे लेनी है जान, बेटी ने कर दिया काम तमाम तीनों चरणों के लिए 11 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना उन्होंने बताया कि तीनों चरणों के चुनाव के लिए 11 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त को (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को की जाएगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतगणना चार सितंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी। प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर (सोमवार) को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर (मंगलवार) को होगा। इसे भी पढ़े-  कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच की अवधि हो सकती है कम, जानें किस उम्र के लोगों के लिए होगा यह फैसला
Published

और पढ़ें