राजस्थान

Rajasthan by-election : भाजपा ने उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की

ByNI Desk,
Share
Rajasthan by-election : भाजपा ने उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की
जयपुर। राजस्थान में तीन सीटों पर उपचुनाव (by-election) होने वाले है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। साथ ही पार्टी ने बारां जिले के छबड़ा कस्बे में हुई हिंसा की जांच कार्यरत न्यायाधीश से करवाने की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में आज राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) को ज्ञापन सौंपे। भाजपा (BJP) प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में डॉ. अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसे भी पढ़ें - कृषि में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा, सरकार ने किया Microsoft के साथ समझौता पूनियां ने संवाददाताओं से कहा, ‘खास तौर से तीनों सीटों पर उपचुनाव में जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है और मंत्री जिस तरह से अधिकारियों व कर्मचारियों को धमका रहे हैं, व्यापारियों को धमका रहे हैं और आम जनता के बीच भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं ...इन प्रकरणों पर हमने राज्यपाल का ध्यान आकर्षिक किया है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव (by-election) वाले क्षेत्रों में जिस तरीके से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है उसमें हमें निष्पक्ष मतदान होने को लेकर शंका है इसलिए हमने अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की है ताकि बिना भय के चुनाव हो सकें। इसे भी पढ़ें - राजस्थान: कोरोना संक्रमित होने के बाद भी कर ली फ्लाइट में यात्रा, यात्री और एयरलाइंस पर FIR दर्ज इसके साथ ही छबड़ा की घटना की जांच वर्तमान न्यायाधीश से करवाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की है। राज्य में सहाड़ा (Bhilwara), सुजानगढ (चूरू), और राजसमंद विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा। इसे भी पढ़ें - देश Corona भट्टी में जल रहा है और वो “दीदी-ओ-दीदी” के गीत सुना रहे है : प्रमोद तिवारी
Published

और पढ़ें