राजस्थान

भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद (NYCI) में राजस्थान को बड़ी जिम्मेवारी, मयंक शर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष, नितिन माथुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष...

Share
भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद (NYCI) में राजस्थान को बड़ी जिम्मेवारी, मयंक शर्मा बने प्रदेश अध्यक्ष, नितिन माथुर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष...
जयपुर | National Youth Council India :  देश के युवाओं का सबसे बड़ा आंदोलनकारी संगठन भारतीय राष्ट्रीय युवा परिषद (National Youth Council Of India) में कई परिवर्तन किए गए हैं. इस परिवर्तन में राजस्थान के युवाओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव स्वप्निल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय परिषद युवाओं का राष्ट्रीय सामाजिक मंच है. उन्होंने बताया कि सामाजिक मंच पर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोग खासकर युवा देश और समाज के विकास में अपनी अमूल्य योगदान दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संगठन और सशक्त होने वाला है. इसे भी पढें- Imran Khan की तीसरी पत्नी बुशरा फिर से चर्चाओंं में, आइने में नहीं दिखने और जिन्नों को गोश्त खिलाने…

किसे मिला कौन सा पद

[caption id="attachment_187062" align="alignnone" width="417"]National Youth Council India : Mayank Sharma[/caption] National Youth Council India : परिषद के राष्ट्रीय सलाहकार और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमर प्रसाद रेड्डी, राष्ट्रीय महासचिव आर विमल ने इस संबंध में घोषणा की. बड़ा परिवर्तन कर राजस्थान के पूर्व महासचिव नितिन माथुर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर केंद्र में स्थान दिया है. इसके साथ ही राजस्थान प्रदेश की जिम्मेवारी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता मयंक शर्मा को सौंपी गई है. मयंक जयपुर से संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे. वहीं स्वप्निल कुलश्रेष्ठ को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसे भी पढें- नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों के मालिकों के लिए पेट पंजीकरण एंड्रॉइड ऐप लॉन्च किया
Published

और पढ़ें