राजस्थान

उच्च न्यायालय के आदेश पर भीलवाड़ा में चार काम्प्लेक्स सीज

ByNI Desk,
Share
उच्च न्यायालय के आदेश पर भीलवाड़ा में चार काम्प्लेक्स सीज
भीलवाड़ा। राजस्थान (Rajasthan) की भीलवाड़ा नगर परिषद (Bhilwara Municipal Council) ने आज चार काम्प्लेक्स सीज किए। परिषद की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। वैसे यह कार्रवाई राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के निर्देश के बाद पालना में की गई है। नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी (Durga Kumari) निर्देश पर अतिक्रमण दस्ता नगर परिषद और साबुन मार्ग स्थित अरिहंत कांपलेक्स, सरफुद्दीन सहित 4 लोगों द्वारा नियमो को ताक में रख कर किए गए अवैध निर्माण के चलते आज सीज की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि भाजपा (BJP) के एक पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया (Rajesh Singh Sisodia) ने भीलवाड़ा (Bhilwara) में दर्जनों अवैध निर्माण (illegal Construction) परिसरों में पार्किंग और सेटबैक नहीं छोड़ना आदि को लेकर पहले धरना दिया फिर मामला हाई कोर्ट तक ले गए। न्यायालय के आदेशों की पालना के लिए सिसोदिया ने अनशन भी किया। इस मामले की हाईकोर्ट में पेशी है और नगर परिषद को जवाब भी पेश करना है। न्यायालय (Court) में पेशी से कुछ समय पहले परिषद ने यह कार्रवाई की है। शहर में नगर परिषद के इर्द-गिर्द ही कई कॉन्प्लेक्स अवैध रूप से बनाए जा रहे हैं। गांधीनगर मुरली विलास (Gandhinagar Murli Vilas) के निकट आदि क्षेत्र है परिषद की ठोस कार्रवाई नहीं हो पाने का शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic System) भी छिन्न-भिन्न हो चुकी है। (वार्ता)
Published

और पढ़ें