जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) से सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और कृष्ण पाल गुर्जर (Krishna Pal Gurjar) के साथ चुनावी मोर्चा संभालेंगी।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को हिमाचल के सिरमौर जिले के नाहन पहुंचीं दीया कुमारी ने चुनाव प्रचार की तैयारियां शुरू की। वह मंगलवार को एक रैली को संबोधित करेंगी। सोमवार को दीया कुमारी, ईरानी और गुर्जर नाहन जिले के चौगान मैदान में हिमाचल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी राजीव बिंदल के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में हिस्सा लेंगे। (आईएएनएस)