जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में पोलियो टीकाकरण (polio vaccination) अभियान के तहत 73.8 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत पहले दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूथ स्थापित कर 42.9 लाख बच्चों को और दूसरे एवं तीसरे दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 30.9 लाख बच्चों को पोलियो रोधी दवा की खुराक पिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य के 20 जिलों में 18 सितंबर से शुरू किए गए उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में 4,452 ट्रांजिट टीमें और 6,424 मोबाइल टीमें गठित की गई थीं, जिनमें एक लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। (भाषा)
Tags :polio vaccination Rajasthan