यूथ करियर

Rajasthan RCRB recruitment 2021: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड परीक्षा है 17 जुलाई को, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Share
Rajasthan RCRB recruitment 2021: राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड परीक्षा है 17 जुलाई को, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
( Rajasthan RCRB recruitment 2021 ) |  मार्च 2020 से कोरोना ने हमारी जिंदगी में प्रवेश किया था। तभी से सभी की जिंदगी तबाह कर रखी है। कोरोना के भय से किसी भी प्रकार का कोई आयोजन नहीं हुआ है। सभी छात्रों की जिंदगिया खराब हो गई है। स्कूल ना खुलने से बच्चों की पढ़ाई पर असर हो रहा है। जो अभ्यार्थी सराकरी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनके लिए एक अच्छी खबर आयी है। क्योंकि कोरोना के मामले कम होने के कारण फिर से परीक्षा आयोजित कराने पर विचार किया गया है। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड परीक्षा 2021, 17 जुलाई को प्रमुख परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आरसीआरबी (RCRB) की आधिकारिक वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in/ पर जारी कर दिया गया है। इस वेबसाइट पर जाकर सभी परीक्षार्थी अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।  राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा का ऑफिशियल नॉटीफिकेशन मार्च 2021 में जारी किया था। नोटीफिकेशन के मुताबिक कुल 385 पदों पर आवेदन बुलाए गए थे Rajasthan RCRB recruitment 2021 also read: Bigg News : Whatsapp ने दिल्ली हाइकोर्ट को कहा कि हम कुछ समय के लिए Privacy Policy को रोक रहे है..जानें ऐसा क्यों कहा Whatsapp ने

ऑनलाइन मोड में 17 जुलाई को आयोजित परीक्षा ( Rajasthan RCRB recruitment 2021 )

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड, सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार (SUWB) और क्रिया विकार सहकारी समितियों (KVSS) में श्रेणी बी पदों के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा ऑफलाइन ना होकर ऑनलाइन मोड में 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी। ( Rajasthan RCRB recruitment 2021 ) इन पदों में क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, टाइपिस्ट, कैशियर, स्टोर कीपर शामिल हैं। यह परीक्षा कुल 120 मिनट यानी 2 घंटे की होगी। Rajasthan RCRB recruitment 2021

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट https://rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं ( Rajasthan RCRB recruitment 2021 ) इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्म तिथि दर्ज करें. इसके बाद एमडिट कार्ड डाउनलोड करके सेव कर लें. इग्जाम सेंटर ले जाने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
Published

और पढ़ें