राजस्थान

पिच पर पायलट की बॉलिंग, बोले-महेश जोशी हमारे मंत्री है आउट नहीं कर सकता

Share
पिच पर पायलट की बॉलिंग, बोले-महेश जोशी हमारे मंत्री है आउट नहीं कर सकता
महेश जोशी! गहलोत सरकार के एक मंत्री। कभी उप मुख्य सचेतक थे। वही एफआईआर पर सचिन पायलट कैम्प के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। नतीजा निकला मानेसर कोपभवन पहुंचे Sachin Pilot उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों से हटा दिए गए। करीब डेढ़ साल की इस उठापटक के बाद ठंडक वाली खबर सर्द मौसम में ही आई है। सचिन पायलट और महेश जोशी के बीच क्रिकेट मैदान में जुगलबंदी सामने आई।

Must Read : सीमा पर BSF को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन बरामद, झाड़ियों में छिपाया था जखीरा

सचिन पायलट ने महेश जोशी को गेंदबाजी की, जोशी ने शॉट जड़ा तो पायलट बोले जोशी हमारे मंत्री हैं। मैं उन्हें आउट नहीं कर सकता। चुटकी लेते हुए पायलट ने बाद में कहा कि जोशी ने मुझसे कहा कि मुझे ज्यादा तेज बॉल मत डालना। इस दौरान उनसे नए साल पर Sachin Pilot रिजोल्यूशन क्या रहेगा, यह पूछा तो बड़े ही मजाकिया अंदाज में पायलट ने कहा कि अभी तो महेश जोशी ने बल्ला थामा है। मुझे गेंदबाजी करने को कहा गया है। मेरा इरादा अच्छी शॉर्ट बॉल डालने का था लेकिन महेश जोशी हमारी सरकार के मंत्री हैं तो मैं उन्हें कैसे आउट कर सकता था। पायलट यहीं नहीं रुके और बोले गेंद फेंकने से पहले महेश जोशी ने मुझसे कहा कि तेज बॉल मत डालना तो मैंने वैसा ही किया जैसे उन्होंने कहा था। पायलट ने कहा कि नए साल पर हमारी कोशिश होगी कि हम आगामी 5 विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करें। पायलट ने कहा कि भाजपा लगभग हर विधानसभा उपचुनाव में हारी हैं जिसके बाद मजबूरी में प्रधानमंत्री को कृषि कानून भी वापस लेने पड़े. पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई से अब आम जनता त्रस्त हो चुकी है, ऐसे में केंद्र सरकार राजनीति से परे हटकर आमजन के बारे में सोचें और इसे लेकर केंद्र सरकार को कोई कदम उठाना चाहिए।
Published

और पढ़ें