इंडिया ख़बर

Reet की परीक्षा देने वैन से जा रहे थे छात्र, सड़क दुर्घटना में 6 परीक्षार्थियों की मौत

Share
Reet की परीक्षा देने वैन से जा रहे थे छात्र, सड़क दुर्घटना में 6 परीक्षार्थियों की मौत
जयपुर | Reet Exam Accident News : राजस्थान में कल होने वाली रीट परीक्षा के पहले एक दुखद सड़क हादसा का मामला सामने आया है. राजधानी जयपुर के चाकसू में एक बड़ी सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी मिली है कि सभी घायल और मृतक कल राज्य में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में शामिल होने के लिए अपने घर से परीक्षा केंद्रों के लिए निकले थे. आज सुबह-सुबह चाकसू थाना के निमोदिया कट के पास यह हादसा हो गया. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और फिलहाल घायलों के इलाज पर फोकस कर रही है. Reet Exam Accident News :

छात्रों ने मिलकर की थी वैन

Reet Exam Accident News : पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सभी वर्क रीट की परीक्षा देने जा रहे थे. युवकों के बारे में मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक बारां जिले के अलग अलग इलाके के रहने वाले हैं. इन सब ने मिलकर एक वैन किराए में लिया था. पुलिस ने सभी घायलों को MGH अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है और परिजन रोते बिलखते अपने घरों से दुर्घटना स्थल पर पहुंचने लगे हैं. इसे भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत आने का न्योता दिया

कल होगी रीट की परीक्षा

Reet Exam Accident News : बता दें कि रविवार को रीट की परीक्षा होने वाली है. अनुमान लगाया गया है कि इस परीक्षा में पूरे राज्य से लाखों की संख्या में परीक्षार्थी जमा होंगे. आज से ही राज्य में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. साथ ही स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि रोडवेज और निजी बसों में परीक्षार्थियों को कोई किराया नहीं देना होगा. इसके साथ ही सरकार और प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. रीट की जो परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसे भी पढ़ें-Sherlin Chopra ने दी Shilpa Shetty को दी सलाह, कहा- सड़क पर मजबूरों की मदद करें तब दुनिया…
Published

और पढ़ें