ताजा पोस्ट

चूड़ी बेचने वाले के बाद यहां भिखारी की पिटाई, कहा- 'तू पाकिस्तान जा, वहां तुझे भीख मिलेगी' (Watch Video)

Share
चूड़ी बेचने वाले के बाद यहां भिखारी की पिटाई, कहा- 'तू पाकिस्तान जा, वहां तुझे भीख मिलेगी' (Watch Video)
अजमेर | Pakistan Ajmer Rajasthan lynching : देशभर में कुछ दिनों पहले भीड़तंत्र को लेकर काफी विवाद हुआ था. प्रधानमंत्री मोदी को भी इस संबंध में लोगों को सतर्क रहने को कहा था. अब एक बार फिर से मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के कारण भीड़ तंत्र शब्द प्रचलन में आ गया है. ताजा मामला राजस्थान के अजमेर शहर जहां एक भिखारी को बुरी तरह से पीटा गया है. किसी ने भिखारी की पिटाई का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर यह सुना जा सकता है कि कुछ लोग भिखारी को पाकिस्तान में जाकर भीख मांगने की नसीहत देते दिख रहे हैं. मामले के तूल पकड़ते अजमेर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वीडियो को हैदराबाद सांसद और AIMIM असद्दूदीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी शेयर किया है.

कहां का है वीडियो

Pakistan Ajmer Rajasthan lynching : यह पूरा मामला अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद से अजमेर पुलिस सतर्क हो गई और जांच पड़ताल में पता चला कि कुछ लोगों ने भिखारी की बुरी तरह से पिटाई की थी. वीडियो के आधार पर इलाके में पहुंची पुलिस ने 5 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि अधिकारियों को इसीलिए पीटा गया क्योंकि यह दूसरे समुदाय के थे और एक अलग समुदाय के लोगों से भीख मांग रहे थे. वीडियो में यह भी साफ सुना जा सकता है कि कुछ लोग कह रहे हैं कि "तू पाकिस्तान जा वहां तुझे भीख मिलेगी." पुलिस की जांच में यह बात साफ हो गई है कि यह वीडियो 21 अगस्त का है. हालांकि अब तक पुलिस पीड़ित व्यक्ति की पहचान नहीं कर सकी है और उसकी तलाश अभी जारी है. इसे भी पढ़ें - Rajasthan : क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलनी पहुंची “तालिबान कल्ब”, हंगामा…

ओवैसी ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

Pakistan Ajmer Rajasthan lynching : वीडियो को शेयर करते हुए ओवैसी ने भाजपा पर कड़ा हमला किया. ओवैसी ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ये सब विराट हिंदुत्ववादी खुद को विराट महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फकीर को मारते हैं तो कभी भीड़ बनाकर चूड़ी बेचने वाले को पिटते हैं. आगे ओवैसी ऐसे लिखते हैं कि यह कम जर्फी और कमतरी गोडसे कि हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है. उन्होंने लिखा कि अगर समाज इस सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो यह कैंसर की तरह फैलती रहेगी. इसे भी पढ़ें- ‘Twitter Bird’ Fried in Hot Oil: आंध्र कांग्रेस कार्यकर्ता ने रागा अकाउंट को ब्लॉक करने के विरोध में ‘ट्विटर बर्ड’ को तला
Published

और पढ़ें