जयपुर। राजस्थान में झुंझुनूं जिले की मंडावा एवं नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक मंडावा में करीब 27 प्रतिशत तथा खींवसर में 25 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन विभाग के अनुसार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और मतदान शुरु होने के बाद पहले चार घंटों में मंडावा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26़ 97 प्रतिशत तथा खींवसर में 25़ 04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शुरु में धीमा रहा लेकिन बाद में धीरे धीरे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारे लगना शुरु हो गई और महिलाओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान अब तक कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं प्राप्त हुई हैं। मतदान के लिए सुरक्षा एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा आदि की व्यवस्था की गई हैं।