इंडिया ख़बर

राजस्थान में मौसम ने ली करवट, घने कोहरे के आगोश में गुलाबी नगरी, आज से बारिश-ओेलावृष्टि का अलर्ट

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में मौसम ने ली करवट, घने कोहरे के आगोश में गुलाबी नगरी, आज से बारिश-ओेलावृष्टि का अलर्ट
जयपुर | Rajasthan Weather Updates: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्य एक बार फिर से कड़ाके की ठंड की चपेट में आने वाले हैं। राजस्थान पर मंडरा रहे पश्चिमी विक्षोभ से एक-दो दिनों में फिर से तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते शीतलहर का दौर भी शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। ये भी पढ़ें:- दिल्ली सरकार देने जा रही राहत! फिर से पहले की तरह खुल सकेंगे बाजार, वीकेंड कर्फ्यू होगा खत्म Heavy rain कई जिलों में पलटा मौसम, कोहरे के आगोश में जयपुर Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के कई जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। जिसके चलते आज सुबह से ही कई जिलों में हल्के बादल और ठंड का जोर बढ़ गया है। राजधानी जयपुर को आज सुबह से ही घने कोहरे ने अपने आगोश में ले रखा है। कोहरा इतना घना है कि, 30 मीटर की दूरी तक भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते वाहनों को दिन में ही लाइट का सहारा लेना पड़ रहा हैं और रेंगते हुए चल रहे हैं। Rajasthan Cold Weather News : ये भी पढ़ें:- Assemble polls : e-EPIC वोटर कार्ड क्या है? अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने का तरीका और उपयोग आज से राजस्थान में दो दिन बारिश-ओेलावृष्टि मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम के इस बदलाव के चलते राजस्थान में फिर से तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान समेत आस-पास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर दो से तीन दिन तक रहेगा। ऐसे में राज्य के कई जिलों में बारिश होने के साथ ही ओले गिरने के आसार है। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2022 का शेड्यूल जारी, फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, जानें कब होगा मुकाबला
Published

और पढ़ें