इंडिया ख़बर

Rajya Sabha Elections : सीएम गहलोत के बाद सभी 200 विधायकों ने डाले वोट, एक ने की क्रॉस वोटिंग

ByNI Desk,
Share
Rajya Sabha Elections : सीएम गहलोत के बाद सभी 200 विधायकों ने डाले वोट, एक ने की क्रॉस वोटिंग
जयपुर | Rajya Sabha Elections : राज्यसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच राजस्थान के सभी 200 विधायकों ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये मतदान किया. वोटों की गिनती भी शाम पांच बजे शुरू हो गई. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने स्वीकार किया कि एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है. कटारिया का यह बयान भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा की जीत को लेकर बनी अनिश्चितता की ओर इशारा करता है. राज्यसभा चुनाव में मतदान के बाद विधानसभा निकलते हुए संवाददाताओं से बातचीत में कटारिया ने कहा कि हम दो सीटों पर कैसे जीत सकते हैं जब हमारे पास बहुमत केवल एक सीट जीतने का है? हमने खोया कुछ नहीं... जहां तक एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग का सवाल है पार्टी व्हिप के उल्लंघन पर कार्यवाही करेगी.

व्हिप के उल्लंघन पर होगी विधिवत कार्रवाई

Rajya Sabha Elections : श्री कटारिया ने कहा कि हमारी इसमें भी जीत थी क्योंकि हमें प्राप्त तो एक ही होने वाला था सच्चाई तो आप भी जानते है मैं भी जानता हूं फिर भी हमने बचे हुए वोटों के आधार पर मुख्यमंत्री को कैंप में बंद होने पर मजबूर कर दिया. कटारिया ने कहा व्हिप के उल्लंघन पर विधिवत कार्रवाई करेंगे ताकि उसमें पारदर्शिता और कठोरता दोनों नजर आए. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कहा कि पार्टी आलाकमान को क्रॉस वोटिंग के बारे में सूचित कर दिया गया है. पूनियां ने कहा कि ‘इसपर फैसला वोटों की गिनती के बाद किया जाएगा हमें इसका इंतजार करना चाहिए. हमने पार्टी आलाकमान को बता दिया है और हम वरिष्ठ नेताओं के सुझावों और निर्देशों के अनुसार कार्रवाही करेंगे. इसे भी पढें-IndVsSa Latest : भारत के मुंह से जीत ले जाने वाले डुसेन बोले- कैच छुटने के बाद मैंले सोच लिया था कि अब भारत के खैर नहीं…

सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट

Rajya Sabha Elections : प्रदेशाध्यक्ष से जब सुभाष चंद्रा की जीत की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने उन्हें समर्थन हमारे पास अधिशेष वोटों के आधार पर किया. उन्होंने अपने स्तर पर प्रयास किया, हमने भी समर्थन दिया... हमें मतगणना का इंतजार करना चाहिए. इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन सीटों पर आसानी से कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया था. मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब दो बजे तक सभी 200 विधायक अपने वोट डाल चुके थे. मतदान का तय समय शाम चार बजे तक था. मतदान प्रक्रिया शुरू होने पर पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला. इसे भी पढें-दुबई में Hina Khan के ग्लैमरस फोटोशूट को देखकर शेख हुए मदहोश
Published

और पढ़ें