समाचार मुख्य

यौन शोषण के आरोप में भाजपा के मंत्री का इस्तीफा

ByNI Desk,
Share
यौन शोषण के आरोप में भाजपा के मंत्री का इस्तीफा
बेंगलुरू। नौकरी देने के नाम पर एक युवती का यौन शोषण करने के आरोप में भाजपा सरकार के एक मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है। कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली ने अपने ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा है कि वे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि विपक्ष उनके इस्तीफे का दबाव बना रहा था। गौरतलब है कि एक अज्ञात महिला के साथ मंत्री रमेश जारकिहोली के अंतरंग होने का एक वीडियो क्लिप सामने आया है, जिसे लेकर विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। यह वीडियो सामने आने के एक दिन बाद जारकिहोली ने बुधवार को इस्तीफा दिया। कन्नड़ न्यूज चैनलों ने इस क्लिप का प्रसारण किया था। मुख्यमंत्री को भेजे इस्तीफे में जारकिहोली ने कहा है- मेरे खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई नहीं है। जल्दी से जल्दी इसकी जांच होनी चाहिए। जारकिहोली ने कहा है- मुझे अपनी बेगुनाही पर भरोसा है लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि इसे स्वीकार लें। सूत्रों के मुताबिक जारकिहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अपना इस्तीफा भेजा है। बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरूण सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि पार्टी आलाकमान चाहता है कि जारकिहोली इस्तीफा दें। गौरतलब है कि राज्य में गुरुवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। उससे पहले मंत्री का इस्तीफा नहीं होता तो विधानसभा की कार्यवाही में बाधा आती।
Published

और पढ़ें