nayaindia rape case : 17 साल की दलित लड़की से दोस्त के परिचित ने किया रेप
सर्वजन पेंशन योजना
देश| नया इंडिया| rape case : 17 साल की दलित लड़की से दोस्त के परिचित ने किया रेप

यूपी में 17 साल की दलित लड़की से दोस्त के परिचित ने किया रेप, आरोपित गिरफ्तार

rape case

भारत में बलात्कार के मामले बढ़ते ही जा रहे है। भले ही छोटी सी बच्ची हो या फिर कोई बुजुर्ग महिला। ये हवसी दरिंदे किसी को नहीं छोड़ते है। अफसोस की बात तो यह है कि इन्हें किसी का भय नहीं है जिससे ये डर के रूक जायें। रेप का ऐसा ही एक मामला यूपी से सुनने को मिला है। बाताया जा रहा है कि यहां एक 17 वर्ष की नाबालिक का उसके दोस्त के जानकार ने दुष्कर्म कर लिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तब पूरी बात सामने आई। पुलिस ने इस बात की जांच की तो पूरी बात का पता चला। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। ( rape case )

9 year old minor raped :

also read: महिला अधिकारों के सवाल पर तालिबानियो की ये खौफनाक हंसी, वहां की महिलाओं को बहुत रूलाएंगी… (Watch Video)

दोस्त ने बुलाकर किया दुष्कर्म

पुलिस ने बुधवार को कहा कि यहां घोसी इलाके के एक गांव में 17 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। पीड़िता के परिवार ने मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि घटना सोमवार रात की है जब उसके दोस्त ने उसे प्राथमिक स्कूल के पास बुलाया और दोस्त के परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने जांच की तब आरोपी का पता चला और अंतत: आरोपी को पकड़ लिया गया।

मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ( rape case )

दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि बलात्कार के आरोपी और पीड़िता के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। मऊ के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आरोपी को दोषी ठहराया जाए। ( rape case )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
दिल्ली सहित कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके
दिल्ली सहित कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके