कारोबार

RBI बंद करेगी 2000 के नोट, सिस्टम से निकालने की ये है योजना

Share
RBI बंद करेगी 2000 के नोट, सिस्टम से निकालने की ये है योजना
New Delhi: RBI 2000 Notes System : मोदी सरकार की नोटबंदी का कदम हमेशा से ही विवादों से घिरा रहा. नोटबंदी के बात बाजार में आए 2000 के नोट को लेकर भी लगाता विवाद छिड़ा रहा. अब एक बार फिर से 2000 के नोट की चर्चा जोरों पर है. इसके पीछे का कारण यह है कि RBI ने ऐलान किया है वह 2000 के नोटों को सिस्टम से धीरे-धीरे वापस लेने लगेगी. इसके साथ ही RBI ने कहा है कि अब 2021 2022 में 2000 के नए नोट नहीं छापे जाएंगे. इन एलानों  से साफ है कि अब बाजारों से धीरे-धीरे 2000 के नोट गायब होने वाले हैं. RBI ने ये  जानकारी अपने एनुअल रिपोर्ट के दौरान दी.

नोटबंदी के बाद लाया गया था 2000 का नोट

RBI 2000 Notes System :  8 नवंबर 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक से नोटबंदी कर देशभर में हड़कंप मचा दिया था. बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी कतारें शायद ही देश कभी भूल पाएगा. नोटबंदी के 2016 में 2000 के नए नोट मार्केट में लाए गए थे. उस समय नए नोटों को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था. कोई कहता था कि नए नोट पर चिप लगाई गई है जिससे नोटों को हमेशा ट्रैक किया जा सकेगा तो कोई कहता था कि 2000 के नोट से भारत की अर्थव्यवस्था में कुछ बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. लेकिन समय के साथ ही यह बातें स्पष्ट हो गई कि ना तो 2000 के नोट में कोई ट्रैकिंग चिप था और ना इससे कोई बड़े बदलाव देखने को मिले. इसे भी पढ़ें-  World Menstrual Hygiene Day 2021: कोरोना काल ने बढ़ा दी महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्याएं

कम ही दिखते हैं बाजार में 2000  के नोट

RBI 2000 Notes System :  इसमें कोई शक नहीं है कि 2000 के नोट बाजार में कम ही देखने को मिलते हैं. इस संबंध में RBI ने भी बयान जारी कर बताया है कि 2018 से 2020 के बीच सिस्टम में 336.3 2 हजार के नोट थे. जबकि 2021 में इनकी संख्या घटकर 245 करोड़ के आसपास हो गई है. RBI ने कहा कि पिछले 3 सालों में हमने 91 करोड नोटों को सिस्टम से बाहर कर दिया है. इसे भी पढ़ें- डॉक्टर्स से जाने वैक्सीन लेने के कितने दिन बाद तक नहीं होगा कोरोना??
Published

और पढ़ें