ताजा पोस्ट

आरबीआई डालेगा बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी

ByNI Desk,
Share
आरबीआई डालेगा बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी
मुंबई। रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के ध्येय से बांड की खरीद बिक्री (खुले बाजार की गतिविधियां-ओएमओ) के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई खुली बाजार गतिविधियों के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-फरोख्त की व्यवस्था करेगा। यह खरीद 30,000 करोड़ रुपये की होगी और दो किस्तों में की जाएगी। यह खरीद 15,000-15,000 रुपये की इसी महीने में होगी। बयान के अनुसार नीलामी 24 मार्च और 30 मार्च को होगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ वित्तीय बाजारों में स्थिति अभी भी गंभीर और तंग बनी हुई है। इस प्रयास के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि सभी बाजार खंड पर्याप्त नकदी और कारोबार के साथ सामान्य रूप से काम करें। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को खुले बाजार गतिविधियों के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली। केंद्रीय बैंक 19 दिसंबर 2022 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 6.84 प्रतिशत, 25 मई 2025 को परिपक्व होने वालों पर 7.72 प्रतिशत, नौ जुलाई 2026 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 8.33 प्रतिशत और 14 जनवरी 2029 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 7.26 प्रतिशत ब्याज देगा। इससे पहले, सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि नियामक के पास पर्याप्त नीतिगत उपाय हैं और वह अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निकालने के लिये जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाने को तैयार है।
Published

और पढ़ें